Saturday, 19 August 2017


ज़िन्दगी दो पालों में सुस्त पड़ी है ,
मनमौजी कहीं दरिया किनारे खड़ी है..

पालों में  उथलपुथल  का माहौल है,
मन  तो संगीत की गहराई में बेमिसाल है,

पालों की बेड़िया किसी औऱ की सुनती है,
आज़ादी तो बर्फ के पहाड़ो की भ्रमन्ति है..

शायद जरुरी है इन पालों में हो आने का,
अलबत्ता मायने क्या होंगे पंछी बन जाने का...

No comments:

Post a Comment

Shayro ke lafz...

धुंधले से होते जा रहे हैं सपने हवाओं में कही, शायरों के लफ़्ज़ अब हलके हो चले है...